24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: रामलीला मैदान में डिजिटल कृष्ण लीला का आयोजन, गोपाल लीला से लेकर दिखी छठ की महिमा

‍Bihar News: आरा मुख्यालय के रमना रामलीला मैदान में इन दिनों डिजिटल कृष्ण लीला का आयोजन हुआ है. 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम को नगर रामलीला समिति आरा ने आयोजित किया है.

‍Bihar News: बिहार के आरा में स्थित मुख्यालय के रमना रामलीला मैदान में इन दिनों डिजिटल कृष्ण लीला का आयोजन हुआ है. 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम को नगर रामलीला समिति आरा ने आयोजित किया है, जिसमें मुरादाबाद से आए वैष्णवी, कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण लीला को देखने के लिए रामलीला मैदान आ रहे है. दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि पिछले 3 दिनों के आयोजन में दर्शकों का यह आलम है कि पैर रखने की जगह नहीं है.

कलाकार ने आग जलाकर नृत्य किया प्रस्तुत

तीसरे दिन का कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने गणेश व सरस्वती वंदना से की. गणेश वंदना के दौरान समूह नृत्य में अपने भाव नृत्य को प्रस्तुत करते कलाकारों में ग्रुप के लीडर राहुल कुमार ने सिर पर आग जलाकर नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान ऐसा लगा कि दर्शकों की सांसे थम गई कार्यक्रम के शुरू होते ही क्या बच्चा क्या बूढ़ा और क्या नौजवान सब के सब के हाथों में मौजूद मोबाइल मंच पर प्रस्तुत दृश्य को कैद करने के लिए उठ पड़े. आगे बैठे शक्स से पीछे वाला व्यक्ति परेशान था. उसके कैमरे में सामने वाले का हाथ सर या कैमरा उसके मोबाइल कैमरे के फ्रेम में आ रहा है.

सबसे ज्यादा दिखी बाल गोपालों की भीड़

हर कोई यहां अपने कैमरे में दृश्य को कैद करके घर ले जाना चाहता था, ताकि वह अन्य लोगों को भी यह दृश्य दिखा सके. ऐसा नहीं था कि संध्या 6:00 से 10:00 बजे रात तक चलने वाले कार्यक्रम में किसी खास प्रस्तुति के लिए ऐसी आपाधापी दर्शकों के बीच हो, बल्कि पूरा दृश्य ही इतना मनोहरकारी था कि दर्शक बैठे-बैठे आनंद के गोते में उतला रहे थे. सबसे ज्यादा तो बाल गोपालों की भीड़ देखी गई. जिन्हें बाद में जगह कम पड़ने के कारण मंच के अग्रभाग में बैठ आना पड़ा

अतिथियों ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आगत अतिथियों आदित्य जैन (भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व डायरेक्टर ज्ञान ज्योति स्कूल), सीपी जैन(ज्ञान ज्योति विद्यालय की प्रधानाध्यापिका) उप मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह, पूर्व उप मेयर मालती देवी, वार्ड पार्षद सीता देवी समेत अन्य लोगों ने सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

Also Read: बिहार: अपनी आठ माह के बच्ची की मां ने लीवर देकर बचायी जान, 14 घंटे चला ऑपरेशन, जानें पूरी कहानी
कृष्ण लीला का आयोजन की घोषणा

इस दौरान नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने अपना प्यार मुझे और रामलीला समिति को दिया है. मैं वादा करता हूं कि अब साल में रामलीला के साथ कृष्ण लीला का भी आयोजन हर साल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो ही नहीं कोई अन्य आयोजन भी अगर बन पड़ा तो उसे भी जनता के लिए प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल रामलीला भी कुछ इसी तरह का समिति द्वारा आयोजन किया जाएगा.

मैं राजनीति करने नहीं आया- प्रेम पंकज

रामलीला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मेरी राजनीति समाप्त हो जाएगी क्योंकि मैं हिंदू की बात करता हूं, तो मैं आप सभी को बता दूं कि मैं राजनीति करने नहीं आया हूं. मैं राम भक्त था, राम भक्त हूं और राम भक्त रहूंगा. उन्होंने भावुकता भरें स्वर में कहा कि भगवान ने मेरी जिंदगी बहुत कम दी है. मैं रहूँ या ना रहूँ पर हिंदुओ की बात करने वाला मेरा बेटा आ चुका है. मेरे बाद वो करेगा हिंदुओं की बात और रामलीला समिति को जिंदा रखेगा. रामलीला, कृष्ण लीला के साथ कई लीलाएं इस मंच पर होगी. उन्होंने खुले मंच विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि जो लोग विरोध करते हैं वे करते रहें. मुझे राजनीति नहीं करनी है और ना ही विधायक बनना है. मुझे राम भक्त ही बने रहना है.

संसार में सब ऊपर वाले- अजय सिंह

इस दौरान प्रेम पंकज ने मुख्य संरक्षक अजय सिंह को भी मंच पर बुलाया और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ये न होते तो इस लीला का आयोजन सम्भव न था. इसपर अजय सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संसार में सब ऊपर वाले का हैं. ये खुशनसीबी है कि भगवान के इस कार्य के लिए उनके द्वारा मुझे अवसर मिला है और उन्होंने इसके लिए प्रेरित किया है. बता दें कि बक्सर में अजय सिंह इथेनॉल का प्लांट लगा रहे हैं, जिससे हजारों युवाओं को भविष्य में रोजगार मिलेगा.

गोपाल की लीला को किया प्रस्तुत

संबोधन के बाद मुरादाबाद की आयी मंडली ने बाल गोपाल की लीला और छठ की महिमा को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया. जिसे देखने के लिए अंत तक अतिथियों समेत दर्शकों को देखा गया. इस दौरान मंच पर प्रस्तुत छठ की प्रस्तुति में चढ़ाए गए प्रसाद को दर्शकों को उनतक कलाकारों व समिति के सदस्यों ने मुहैया कराया.

Report: आशुतोष पाण्डेय

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel