बड़हिया.
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है. एसआई इलु उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लड़के को 750 मिलीलीटर की 20 बोतलों के साथ धर दबोचा. कुल जब्त शराब की मात्रा 15 लीटर बतायी जा रही है. पुलिस ने बाल सुधार अधिनियम और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग होने के कारण उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है