हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एक शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार कि गया. गिरफ्तार शराबी की पहचान बरदोखर निवासी वसंत मालाकार के पुत्र सुनील मालाकार के रूप में हुई. वहीं इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि डायल 112 को वसंत मालाकार द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि उनके पुत्र सुनील मालाकार द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है, जिसके उपरांत डायल 112 टीम द्वारा पकड़ कर लाया गया. वहीं शराबी को शराब की पुष्टि को लेकर हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया तो अल्कोहल कि प्रचुर मात्रा में पुष्टि हुई तो डायल 112 टीम के द्वारा गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है