26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण क्विज में दिखा उत्साह, 222 विद्यार्थी हुए शामिल

पर्यावरण क्विज में दिखा उत्साह, 222 विद्यार्थी हुए शामिल

लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण एवं भूगोल विषय पर विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 222 छात्र-छात्राएं दो-दो छात्र-छात्राओं के 111 समूह में शामिल हुए. जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा छह से आठ में कुल 88 समूह में 176 तथा कक्षा नौवीं से 12वीं के 23 समूहों में 46 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट के माध्यम से पर्यावरण व वन संरक्षण, भारत के भूगोल, बिहार के भूगोल एवं विश्व भूगोल पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी. नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि डीएम मिथिलेश मिश्र की विशेष पहल पर आयोजित पर्यावरण व भूगोल क्विज में छात्र-छात्राओं का उत्साह काफी चरम पर था. पर्यावरण क्विज के प्रश्नों को लेकर छात्रों में काफी कौतूहल था. क्विज प्रतियोगिता का परिणाम दो जुलाई को घोषित किया जायेगा. क्विज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के समूह को तीन जुलाई को नगर भवन में आयोजित लखीसराय जिले के 32वें स्थापना दिवस समारोह में जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. क्विज प्रतियोगिता संचालन में शिक्षक राजकुमार, शशांक शेखर, ओशो मिश्रा, कावेरी कुमारी, सुधीर कुमार, डॉ मनोज कुमार चौधरी, अरविंद कुमार पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक महीने क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में काफी हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel