लखीसराय.
संत निरंकारी मंडल लखीसराय ने रविवार को नगर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता कटिहार जोन के जोनल इंचार्ज डॉ बलराम भगत एवं उद्घाटन लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया. मौके पर डीएम ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक ऐसी संस्था है, जो हमेशा जनहित में ही कार्य करते रहते हैं. संस्था के लोग मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. संत निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान करके कई लोगों को जान बचाने का काम किया है. डॉ बलराम भगत ने कहा कि दान कई प्रकार के होते हैं, लेकिन रक्तदान ही महादान कहलाता है. जो खुद जीवित रहता और दूसरों को भी जीवित रखता है. उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया पर परमात्मा कि कृपा बनी रहे है, सबका भला हो सबका हो कल्याण यही संस्था का उद्देश्य है. रक्तदान शिविर में सूचित कुमार, अमरजीत प्रजापति, संजय कुमार, बिपिन सिंह, मनीष कुमार, रीना बहन, सीता बहन, सुबेलाल महात्मा सहित 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर से पूर्व बाजार समिति से नगर भवन तक जागरूकता रैली निकाली गयी. शिविर में सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद राय, प्रयोगशाला प्रावैधिक अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार एवं रूबी कुमारी, परामर्शी गुड्डू कुमार तथा डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है