28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा: 13 केंद्रों पर 3250 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले के सभी 13 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के बुधवार को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में हुई. परीक्षा में कुल 677 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

कदाचार एवं स्वच्छ शांतिपूर्ण सिपाही भर्ती की परीक्षा संपन्न लखीसराय. जिले के सभी 13 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के बुधवार को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में हुई. परीक्षा में कुल 677 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर 3927 परीक्षार्थी को शामिल होना था, लेकिन सभी परीक्षा केंद्र पर 3250 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके. शेष 677 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा एक पाली में ही ली गयी. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों ने 10 बजे से प्रवेश करना शुरू कर दिया. 11 बजे अपराह्न से परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिया एवं परीक्षार्थियों को अंदर जाने से प्रवेश करना मना कर दिया गया. वहीं 12 बजे अपराह्न से दो बजे अपराह्न तक परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी से जिला प्रशासन निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे थे. जिन केंद्रों पर परीक्षा ली गयी उनमें राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, पुरानी बाजार हाई स्कूल, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा हाई स्कूल, श्री रामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बालगुदर, बालिका विद्यापीठ, नाथ पब्लिक स्कूल, आरलाल कॉलेज, संत जोसेफ स्कूल शामिल है. इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. साथ परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू किया गया था. अब सिपाही भर्ती की परीक्षा 20 जुलाई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel