21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3251 ने महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा, माहौल भक्तिमय

रामपुर गांव में बड़की तालाब के समीप नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार से विधिवत शुरू हुआ

सूर्यगढ़ा.

रामपुर गांव में बड़की तालाब के समीप नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार से विधिवत शुरू हुआ. यहां मंदिर परिसर के समीप श्रीश्री 1008 श्री सूर्य नारायण महायज्ञ सह सूर्य देव प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया. महायज्ञ 28 अप्रैल से शुरू होकर सात मई तक चलेगा. इसको लेकर सोमवार की पूर्वाह्न रामपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 3251 महिलाएं शामिल हुईं. सोमवार की पूर्वाह्न रामपुर बड़की तलाब में पूरे धार्मिक अनुष्ठान एवं वैदिक मंत्रों चरण के बीच पहले कलश में जल भरन का कार्य हुआ. इसके बाद नवनिर्मित सूर्य मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा सूर्य मंदिर के पुजारी प्रोफेसर महिपाल पांडेय की देखरेख में गोविंद बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी वाल्मीकि शर्मा एवं सहायक पुजारी दीनानाथ पांडे की अगुवाई में संपन्न हुआ. कलश यात्रा आयोजन स्थल से शुरू होकर पुवारी टोला होते गोविंद बाबा मंदिर पहुंचा. छोटकी पोखर, बाबा घर, चौठैया, नवघरा, दुर्गा स्थान, जगदंबा स्थान, तुला राम मंदिर, बड़की पोखर होकर एनएच 80 के रास्ते मानो गांव पहुंचा. जहां से गोविंदपुर, नया टोला, गोविंद बाबा मंदिर, गढ़ पर, पंडित जी टोला, दुर्गा स्थान मंदिर होकर आयोजन स्थल के समीप कलश शोभायात्रा विधिवत संपन्न हुआ. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में रामनामी पताक थामे और सिर पर जय श्री राम की पट्टी बांधे जय श्री राम का जयघोष कारण रहे थे. पूरी शोभायात्रा के दौरान लगभग चार घंटे तक इलाका भक्तिमय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel