दूसरे चरण में जिले के कुल 13 केंद्रों में आयोजित की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा
प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे चरण के सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को ली गयी. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तरीके से संपन्न हुआ है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया. परीक्षा केंद्र पर नौ बजे सुबह से प्रवेश करना शुरू कर दिया गया है. 11 बजे अपराह्न तक परीक्षा का संचालन के लिए परीक्षार्थियों के अंदर जाने को अनुमति बंद कर दी गयी तथा 12 बजे से दो बजे अपराह्न तक परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान कुल 5785 में 4807 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर 978 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान कदाचार एवं अन्य आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये. डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है