लखीसराय.
जिले के तीनों नगर परिषद के एक-एक वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीनों में अधिकतम बड़हिया में 55 प्रतिशत मतदान कराया गया. वहीं लखीसराय में 54 और सूर्यगढ़ा में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. लखीसराय के वार्ड नंबर सात में सुबह सात बजे ही महिला व पुरुष मध्य विद्यालय धर्मरायचक में दो मतदान केंद्र पर मतदाता अलग-अलग कतार में खड़े होकर मतदाता मत करना शुरू कर दिया. मतदान के दौरान किसी तरह का अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराया गया है. लोग स्वेच्छा से अपने-अपने मत का प्रयोग किया है. सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे दिन तक मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. इसके बाद धीरे-धीरे वीर काम होते गया. शाम 5:00 बजे तक सभी मतदान पर एक भी मतदाता नहीं दिखाई देने लगे. वार्ड नंबर सात में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने-अपने किस्मत को आजमाइश कर रहे थे मतदान के दौरान चारों उम्मीदवार अपने-अपने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में लग रहे.सूर्यगढ़ा नप के वार्ड 13 में पार्षद के लिए हुआ मतदान
सूर्यगढ़ा.
बिहार नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत शनिवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में वार्ड पार्षद के रिक्त पद के लिए मतदान हुआ. यहां प्राथमिक विद्यालय भागवतचक में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. पूर्वाहन 7 बजे से शुरू हुआ मतदान अपराह्न 5 बजे संपन्न हुआ. यहां कुल 53.26 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. अपराह्न 1:10 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सीतू शर्मा मतदान केंद्र आकर मतदान की स्थिति की जानकारी ली. अपराह्न 1 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 13/1 में कल 780 मतदाताओं में से 380 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. अपराहन 1 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 13/2 में कल 776 मतदाताओं में से 350 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. अपराह्न 1 बजे तक इन मतदान केंद्रों पर 46.9 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मतदान शुरू होने की शुरुआती 3 घंटे तक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखी गयी.बड़हिया नप के वार्ड 18 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव
बड़हिया.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में शनिवार को वार्ड पार्षद के रिक्त पद पर उपचुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला, जिसमें 1171 में 621 वोट डालने पहुंचे. कुल 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गयी, खासकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी. बड़हिया बीआरसी परिसर में बनाये गये दो मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे. पूरे दिन क्षेत्र में गश्ती पुलिस और मोबाइल टीमों की आवाजाही बनी रही. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. मतदान के सफल संचालन की जिम्मेदारी निर्वाचन पदाधिकारी शशांक कुमार एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बड़हिया के अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने संभाली. दोनों अधिकारियों ने दिनभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों और मतदाताओं से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही वरीय पदाधिकारी भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करते रहे. जानकारी हो कि बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 के तत्कालीन पार्षद अर्जुन प्रसाद का मई 2024 में आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है