24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्विज प्रतियोगिता में 725 छात्र-छात्राएं शामिल

क्विज प्रतियोगिता में 725 छात्र-छात्राएं शामिल

बड़हिया. नगर परिषद् के पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया, श्री राम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया व वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित प्रतिभा चयन एकता मंच के मुख्यालय में शुक्रवार को मालवा साम्राज्य की शासिका, देश की सांस्कृतिक एकता की प्रतीक शक्ति स्वरूपा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के तीन सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 725 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. आयोजित क्विज प्रतियोगिता प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया में प्रधानाध्यापक डॉ किरण कुमारी की देखरेख में 465, श्री राम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया में प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश की देखरेख में 225 तथा वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय में मंच के संयुक्त सचिव हेमलता कुमारी झा की निगरानी में 35 छात्र-छात्राओं ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर आधारित 25 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी. इस संबंध में मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वीं जयंती पर उनके प्रति कृतज्ञता हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसके सफल 40 प्रतिभागियों को शनिवार को प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मुख्यालय में समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षक गोपाल कुमार, देव कुमार, संजय पांडेय, शशिकला कुमारी, स्मृति कुमारी, रानी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भीषण गर्मी के बाबजूद क्विज प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel