हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. जिसमें प्रखंड संसाधन केंद्र हलसी द्वारा 10 सीआरसी के कुल 770 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रत्येक सीआरसी से 77 छात्र व छात्राएं शामिल हुई. मंगलवार को 10 सीआरसी से चयनित प्रथम प्रतिभागी बीआरसी स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स व साइकिलिंग में प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जबकि बुधवार को फुटबॉल, वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल होंगे. मशाल खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बीडीओ अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती एवं बीइओ एजाज आलम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर बीइओ एजाज आलम ने बताया कि प्रखंडस्तरीय मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबलों का आयोजन हुआ. इसमें अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान जिसमें 60 मीटर के अंडर 14 के बालक दौड़ प्रतियोगिता में कुल आठ बालकों ने भाग लिया. जिसमें सीआरसी कैंदी के रामशीष कुमार प्रथम, सीआरसी मतासी के प्रिंस कुमार द्वितीय एवं सीआरसी के रविशंकर कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 60 मीटर के अंडर 14 के बालिका दौर में कुल 11 बालिकाओं ने भाग लिया. जिसमें सीआरसी हलसी की श्वेता कुमारी प्रथम, सीआरसी शिवसोना की राधिका कुमारी द्वितीय एवं सीआरसी दीरा हरेवा की मौसम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. इसी तरह अंडर 16 के बालक दौड़ में सीआरसी हलसी के परशुराम कुमार प्रथम, सीआरसी तरहारी के सौरभ कुमार द्वितीय एवं सीआरसी प्रतापपुर के सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 16 के बालिका दौड़ में सीआरसी कैंदी की सृष्टि कुमारी प्रथम, सीआरसी नोमा के रानी कुमारी द्वितीय एवं सीआरसी मतासी के हरिप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं छह सौ मीटर अंडर 14 बालक दौड़ में सीआरसी धीरा के निवास कुमार प्रथम, सीआरसी शिवसोना के शुभम कुमार द्वितीय एवं सीआरसी हलसी के हिमांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह छह सौ मीटर अंडर 14 बालिका दौड़ में सीआरसी कैंदी की राजनंदनी प्रथम एवं सीआरसी हलसी के करिणा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है