लखीसराय.
किऊल आरपीएफ ने रविवार को किऊल जंक्शन पर ऑपरेशन सतर्क के दौरान 22917 अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के एसी कोच बी-वन व बी-थ्री से भारी मात्रा में केन बियर बरामद किया है. आरपीएफ के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह व आरक्षी शिव शंकर कुमार के साथ रविवार को शाम सवा तीन बजे ट्रेन पासिंग के दौरान गाड़ी संख्या 22197 अप एक्सप्रेस के एसी कोच की चेकिंग के दौरान कोच संख्या बी-वन व बी-थ्री कोच के बैटरी बॉक्स के ऊपर से एक सफेद बोरी व एक कार्टून में कुल पांच सौ एमएल की 80 पीस हेवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग केन बीयर बरामद किया है. बरामद कुल 40 लीटर बीयर का मूल्य 8800 रुपये बताया जा रहा है. उपनिरीक्षक ललन कुमार सिंह की एक लिखित शिकायत के साथ सभी जब्त बीयर को उत्पाद विभाग लखीसराय को अग्रिम कार्रवाई को लेकर सौंप दिया गया. उपरोक्त जानकारी आरपीएफ उपनिरीक्षक ललन कुमार सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है