28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली सोमवारी को 80 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

पहली सोमवारी को 80 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

लखीसराय. बिहार के देवघर के रूप में प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में पहली सोमवारी को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि शिव भक्तों ने भीड़ के कारण एवं सुबह सुबह भोले शंकर के दर्शन करने के लिए दो बजे रात्रि से ही मंदिर में मंदिर में पहुंचना प्रारंभ कर दिया तथा ढाई बजे रात्रि से बैरिकेडिंग में लाइन लगना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदेश के कोने कोने से लोग पहुंचकर भगवान शिव शंकर पर जलाभिषेक किया. हर हर महादेव एवं बोल बम के गुंजयमान से अशोक धाम से लेकर जिले के अन्य जगहों के शिवालयों में भक्तिमय का माहौल बना रहा. लोग भगवा रंग के ड्रेस में लोग अशोक धाम पहुंचकर भोले बाबा की पूजा अर्चना की. कुछ लोग बड़हिया व सिमरिया से पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचे. सच्ची श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, फूल माला एवं जल अर्पित कर पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में अधिकांश युवती एवं महिलाओं की संख्या देखी गयी. सुबह से ही कतार में लगे लोग अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लंबी लाइन होने के कारण वेद विद्यालय से भी आगे बढ़ गयी. मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित के अनुसार पहली सोमवार को 80 हजार शिव भक्तों ने श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.

पुलिस प्रशासन के लोग जगह-जगह रहे मुस्तैद, कोई भी अप्रिय घटना सूचना नहीं

पुलिस प्रशासन के लोग मेला के मद्देनजर अपनी-अपनी अपने जगहों पर मुस्तैद रहे. किसी भी प्रकार के वाहन को लखीसराय संग्रहालय के समीप रोक दिया गया. वहीं बाइपास में बीएड कॉलेज के समीप भी बैरिकेडिंग कर वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया गया. जिला प्रशासन किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही थी. श्रद्धालुओं को किसी तरह को समस्या उत्पन्न होने पर उसे तुरंत समाप्त किया जा रहा था.

हजारों श्रद्धालु पैदल ही बाबा का जयकारा लगाते पहुंचे अशोक धाम

एनएच 80 के सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया रोड होते बाबा के भक्त हर हर महादेव का नारा लगाते हुए अशोक धाम की ओर जाते हुए दिखाई दिये. सुबह पांच बजे से ही युवक युवतियां पैदल अशोक धाम की ओर जाते दिखाई दिये. कई श्रद्धालु ने बड़हिया व सिमरिया में गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर अशोक धाम पहुंचे एवं बाबा का जलाभिषेक किया. इस बीच टाउन थाना एवं बड़हिया पुलिस की वाहन भी गश्ती करती रही.

राह में श्रद्धालुओं को शरबत पिला रहे थे लोग

अशोक धाम जाने के दौरान स्वयं सेवी संस्था के लोगों के द्वारा बाबा के दरबार जाने वाले लोगों को रास्ते में शरबत व फल आदि की व्यवस्था की गयी थी. जिसे लोगों को आग्रह करते हुए दिया जा रहा था. वहीं शीतल पेयजल की भी व्यवस्था रखी गयी थी.

सदर अस्पताल के द्वारा मंदिर परिसर में लगाया गया था स्वास्थ्य शिविर

सदर अस्पताल के द्वारा मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जहां मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने पर इलाज व दवा देने की व्यवस्था की गयी थी.

डीएम ने प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क संग्रहालय में प्रवेश

श्रावणी मेला के अवसर पर लखीसराय जिला के महान धार्मिक स्थल अशोक धाम मंदिर अवस्थित भगवान शिव के जलाभिषेक में बिहार के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के भावना का सम्मान करते हुए लखीसराय संग्रहालय लखीसराय सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को दर्शकों के लिए संग्रहालय को खुला रखने का निर्णय लिया गया है. डीएम मिथलेश मिश्र एवं संग्रहालयाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव के निर्देशानुसार विशेष परिस्थिति अन्य दिनों के भांति संग्रहालय खुला रखने का निर्णय लिया गया है.

पहली सोमवारी को अशोक धाम में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, नप ईओ अमित कुमार, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

—————–

सोमवार को भी आमजनों के लिए खुला रहेगा संग्रहालय

लखीसराय. श्रावणी मेला को देखते हुए सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को लखीसराय संग्रहालय को आम जनों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए लखीसराय संग्रहालय के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर लखीसराय जिला के महान धार्मिक स्थल अशोक धाम मंदिर स्थित भगवान शिव के जलाभिषेक में बिहार के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के भावना का सम्मान करते हुए लखीसराय संग्रहालय लखीसराय श्रावणी माह के प्रत्येक सोमवार को दर्शकों के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel