लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी चरणों की योजना तैयार करना था. समीक्षा के दौरान भरे गये फॉर्मों और ऑनलाइन अपलोड किये गये डेटा का विश्लेषण किया गया. डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत डबल एंट्री का डेटा मात्र 0.7 प्रतिशत है, जबकि अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं का आंकड़ा लगभग 2.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पुनरीक्षण प्रक्रिया में सटीकता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए गहन प्रयास किये जा रहे हैं. बैठक में जानकारी दी गयी कि पुनरीक्षण कार्य के लिए अभी दो दिन शेष हैं. इसके पश्चात मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा, जिसमें लगभग 93 प्रतिशत मतदाताओं के शामिल होने की संभावना है. प्रारंभिक प्रकाशन के बाद आपत्तियों और सुझावों के निवारण के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस प्रक्रिया में सभी हितधारकों का सहयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया, ताकि मतदाता सूची पूर्ण रूप से त्रुटिहीन और अद्यतन हो. डीएम ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतदाता सूची को और अधिक समावेशी बनाने के लिए अपने सुझाव और सहयोग प्रदान करें. सभी प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया और प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की. मौके पर एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों दीपक कुमार, अमरेश कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार कुशवाहा, शिवनंदन पंडित सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है