सूचना मिलने के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद, पांच गिरफ्तार
चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवटा गांव से 15 वर्षीय किशोर के अपहरण की सूचना मिलने के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ अपहृत की सकुशल बरामद कर लिया, बल्कि घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया, जिन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पूर्व पुत्र की अपहरण होने की सूचना मिलने नुनूलाल मंडल की पत्नी रिंकू देवी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रेवटा गांव निवासी नुनूलाल मंडल का 15 वर्षीय पुत्र लालू कुमार का मंगलवार को उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह दिन के एक बजे अपने घर से उच्च विद्यालय रेवटा अंक प्रमाण पत्र लाने के लिए लिया गया था. शाम होने के बाद जब लालू कुमार घर नहीं आया, तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये थे. इस दौरान अचानक उनके बेटे के मोबाइल से फोन आया कि सिंगारपुर गांव के मनोज सिंह उसे धमकी दे रहा है कि तुम्हारे पिता जी जो पैसे लिये हैं, उसे जल्दी से बोलो दे दें, नहीं तो जान मारने की धमकी दे रहा है. मामला संज्ञान में आते ही चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद द्वारा अपहृत लालू कुमार को आवेदन मिलने के तीन घंटे के अंदर मंगलवार की रात सिंगारपुर गांव से बरामद के साथ ही पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें चानन थाना क्षेत्र के रामपुर ताड़ निवासी बमबम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, पटना जिला के थाना दुल्हिन क्षेत्र के पनसोई गांव निवासी उदय सिंह का पुत्र अविनाश सिंह, नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र मुकुंद बीघा गांव निवासी दिनेश कुमार का पुत्र राजीव रंजन कुमार, नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के मुकुंद बीघा गांव निवासी दिनेश कुमार का पुत्र अमरेश कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी सुबोध सिंह का पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है