हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत तरहारी गांव में बुधवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर तरहारी पेट्रोल पंप के बगल में वरीय अधिवक्ता उमेश बाबू के मकान में आयोजित किया जायेगा. इस शिविर में स्थानीय लोग विभिन्न बीमारियों की जांच करा सकेंगे और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे. शिविर लोगों को उनके स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जागरूक करने और आवश्यक उपचार प्राप्त करने में मदद करने के लिए आयोजित किया जायेगा. फ्री मेडिकल कैंप में डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेंटर पटना के डॉ प्रभात रंजन, एसडी क्लीनिक फिजियोलॉजी डीएमसीएच दरभंगा के डॉक्टर रूपम रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डीजीओ, सीएमसी लुधियाना के डॉ. कुमारी अनुराग, गायनी दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट के डॉ अभिषेक, मगध कैंसर हॉस्पिटल पटना के डॉ. रिदु कुमार शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ लखीसराय डॉ. मनीष कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रानी कुमारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ पटना के डॉक्टर अनिता कुमारी के द्वारा फ्री परामर्श दिया जायेगा. इस संबंध में वरीय अधिवक्ता उमेश बाबू ने कहा कि शिविर के माध्यम से आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों इस अवसर का लाभ उठाने और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराये जाने बात कही. यह स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है