बंशीपुर स्टेशन के पास प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर युवती को हुआ था विवाद डाउन ट्रैक पर आ रही गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लेटकर युवती ने इहलीला की समाप्त चानन. दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-जमुई रेलखंड के बीच स्थित बंशीपुर स्टेशन के पास बुधवार की एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी जमुई मौके पर पहुंचकर शव अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया. जानकारी के अनुसार बंशीपुर स्टेशन के पास एक युवती अपने युवक दोस्त (प्रेमी) के साथ घूम रही थी, इसी दौरान युवती के मोबाइल पर किसी का फोन आने के बाद साथ में चल रहे युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. युवक के साथ हुए विवाद के बाद युवती आक्रोशित हो गयी तथा डाउन ट्रैक पर आ रही गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लेटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया. वहीं साथ में मौजूद युवक वहां से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती को मोबाइल पर फोन करने के दौरान साथ में रहे युवक से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया, जिससे युवती फोन फेंक कर ट्रेन के आगे कूद गयी. वहीं उक्त युवक द्वारा युवती का फोन लेकर भाग गया. जबकि स्टेशन पर मौजूद जीआरपी द्वारा फरार हुए युवक की खोजबीन की जा रही है, समाचार लिखे जाने के तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी जबकि फरार हुए युवक का भी पहचान नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाया है, युवती का उम्र 18 वर्ष बतायी जा रही है, जबकि फरार हुए युवक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है