बड़हिया स्थित कॉलेज घाट पर पिता की धार्मिक स्नान के दौरान डूबने से मौत
छह दिन के बाद सात जून को होनी थी बेटे की शादी, गांव में था खुशी का माहौललखीसराय.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएनएम कॉलेज घाट पर रविवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गाड़ापर वार्ड नंबर छह निवासी स्व. बालेश्वर महतो के 61 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में है. मिली जानकारी के अनुसार, सतेंद्र कुमार अपने बड़े पुत्र की आगामी सात जून को होने वाली शादी की तैयारियों के बीच रविवार की सुबह अपनी पत्नी मंजू देवी और बहन संगीता कुमारी के साथ धार्मिक आस्था के तहत गंगा स्नान के लिए बड़हिया के कॉलेज घाट पहुंचे थे. स्नान के दौरान अचानक वे नदी की गहराई में चले गये और डूबने लगे. परिजनों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और गोताखोर मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद उन्हें गंगा नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन रोते रोते बार-बार बेहोश हुए जा रहे थे. उधर, उनके गांव में शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब शोक में डूब गया है. स्थानीय लोगों ने भी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है