बड़हिया.
एनएच-80 पर शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीया किशोरी पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसा पचमहला थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे पैदल जाने के दौरान हुआ. इसी दौरान हाथीदह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना में किशोरी का दाहिना जांघ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. पूजा बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या एक अंतर्गत कौआकोल की रहने वाली है और अर्जुन महतो की बेटी है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है. इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पूजा के परिजन अस्पताल पहुंचे. बेटी की हालत देखकर मां-बाप और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल में माहौल गमगीन बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है