घटना में एक व्यक्ति का पैर टूटा, सिर में गहरे जख्म, रेफरबड़हिया. नगर क्षेत्र के सीमांत बाहा पुल के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. यह घटना उस वक्त हुई जब मोकामा निवासी 50 वर्षीय मुकेश सिंह और सिमरिया निवासी 40 वर्षीय सुबोध कुमार बाइक से रामचंद्रपुर से मरांची की ओर जा रहे थे. वे एक पारिवारिक शव के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाहा पुल के पास अचानक पीछे से आये तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े और आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों की जांच में सामने आया कि सुबोध कुमार का पैर टूट गया है और उसके सिर में गंभीर चोटें हैं, जिसके चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, सिर में कई टांके लगे हैं. वहीं मुकेश सिंह को भी शरीर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस दुर्घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहा पुल क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार और पुलिस की निष्क्रियता के चलते आये दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाया जाय और दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन को जल्द से जल्द चिन्हित कर कार्रवाई की जाय. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके.नवाबगंज गांव में मारपीट में पिता पुत्र हुए जख्मी, थाना में दिया आवेदन
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में इसी गांव के रहने वाले मरहूम इसार मियां के पुत्र कारू मियां एवं कारू मियां का पुत्र मो. कासिम जख्मी हो गया. मामले को लेकर घायल कारू मियां द्वारा शुक्रवार को सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने सहोदर भाई मुस्तफा हुसैन एवं उनके तीन पुत्र मो. आमिर, मो. आरिफ एवं मो. बली पर प्राण घातक हथियार से लैस होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना गुरुवार अपराह्न छह बजे की बतायी गयी है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में उपचार हुआ. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका भाई मकान निर्माण के क्रम में 20 वर्ष पुराने बाथरूम को तोड़ रहा था. ऐसा करने से मना करने पर शिकायतकर्ता के भाई एवं उनके पुत्रों द्वारा शिकायतकर्ता एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट किया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है