सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में नंदपुर ढाला एवं पुल नंबर 70 के बीच एनएच 80 पर बुधवार अपराह्न 2 बजे की घटना
सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के समीप एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
मृतक की पहचान नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुए जो पेशे से करता था मजदूरी
सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में नंदपुर ढाला एवं पुल नंबर 70 के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई. जो पेशे से मजदूर था और पटना में मजदूरी करता था. अभी वह घर आया हुआ था.कैसे हुई घटना
मृतक के चाचा रामनिवास सिंह ने बताया कि मृतक सूरज कुमार नंदपुर ढाला से मेदनीचौकी की ओर गया था. जहां गांव का होटल भी है और उनका खेत भी है. इसी क्रम में अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारता फरार हो गया. वह गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में एनएच 80 पर पड़ा था. जिसकी पहचान होने पर लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. उसे अविलंब इलाज के लिए सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक स्थित जगदंबा सेवा सदन लाया गया लेकिन हेड इंजुरी के कारण गंभीर रूप से जख्मी सूरज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी.घटना के साढ़े तीन घंटे बाद मिली पुलिस को जानकारी
-इधर, घटना के 3:30 घंटे बाद परिजनों द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा पुलिस को जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस अस्पताल चौक पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पुरा किया गया.परिजनों ने सरकारी सहायता की मांग
ग्रामीण सुमंगल सिंह, रामाश्रय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों का कहना थी मृतक काफी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है. वह घर का कमाऊ सदस्य था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी. ग्रामीणों की मांग थी कि प्रशासन अविलंब मृतक के पद जनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराये.भगवान राम, थानाध्यक्ष, सूर्यगढ़ा-
सूचना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.———————————————————————————–
स्कार्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायलबड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के गंगासराय मध्य विद्यालय के समीप बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के संतोष कुमार उम्र 25 वर्ष पिता रामजी पासवान बाइक से लखीसराय से बड़हिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गंगासराय मध्य विद्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कार्पियो चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.——————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है