हलसी.
थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार के दोपहर मोहद्दीनगर गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मोहद्दीनगर निवासी स्व. नुनेश्वर मंडल के 36 वर्षीय पुत्र विकास मंडल उर्फ विक्की कुमार के रूप में है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हलसी थाना एवं अंचलाधिकारी दी. सूचना पर अंचलाधिकारी सुश्री अंजलि एवं हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. मौके पर मृतक के भांजा आकाश कुमार ने बताया कि किसी कार्य को लेकर वह अपने मामा विकास कुमार को ढूंढ रहा था. इसी दौरान बच्चों के द्वारा बताया गया कि तालाब के समीप पीपल के पेड़ के नीचे सोया हुआ है. जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि विकास पेड़ के नीचे सो रहे हैं. जिसके बाद उन्हें जगाया तो नहाने को लेकर तालाब में नहाने चले गये. इस दौरान तालाब में डूबने से उनकी माैत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक विकास कुमार गांव में रहकर ही मजदूरी करता था. गांव वालों ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजे घटी है. काफी खोजबीन के बाद मृत अवस्था में विकास कुमार का शव करीब एक घंटे बाद मिला. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना के करीब एक घंटे बाद मृतक विकास कुमार का शव तालाब से निकला गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है