चानन.
स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवटा गांव निवासी शत्रुध्न साहू के 40 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी. एक सप्ताह पहले जमुई में चंद्रशेखर सिंह के निर्माणाधीन भवन में काम चल रहा था और उसी में श्रवण कुमार मजदूर का काम करता था और अचानक बिजली का करंट लग गया और वह बुरी तरह जल गया. श्रवण जिस घर में कार्य कर रहा था, उसके गृह स्वामी चंद्रशेखर सिंह द्वारा उसे इलाज के लिए पास के चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जैसे ही ग्रामीणों को मौत की खबर मिली, गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है. चंद्रशेखर सिंह द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उसे बचा नहीं पाये. वह खुद पटना में रह कर श्रवण कुमार का इलाज करवा रहे थे. परिजनों ने बताया कि श्रवण के मौत काफी दुखी है. मालिक द्वारा एक बेटी का शादी, श्राद्ध में जो खर्च होगा तथा पुत्र को छोटा मोटा बिजनेस में जो पैसा लगेगा, उसे अपने तरफ से देंगे. इसके अलावा और मदद करने का वादा किया. श्रवण कुमार का शव पटना से रेवता गांव लाया गया, जहां दाह संस्कार बुधवार को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है