सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया मामले में पुलिस ने मुस्तफापुर गांव के रहने वाले गोवर्धन राम के पुत्र विनय राम को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष पप्पू पासवान के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 51/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है