22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ जुलाई को स्थापना दिवस मनाएगी अभाविप

नौ जुलाई को स्थापना दिवस मनाएगी अभाविप

लखीसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक बुधवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज में किया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ अमित कुमार ने की. नौ जुलाई को अभाविप के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साप्ताहिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कई प्रकार का कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. स्थापना दिवस पर क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनायी गयी. अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि अभाविप लखीसराय द्वारा कई कार्यक्रम किये जायेंगे, साथ ही सभी इकाई का गठन किया जाना है. अभाविप मुंगेर व लखीसराय विभाग के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु ने कहा कि आने वाले समय में लखीसराय के सभी प्रखंडों में विद्यार्थी परिषद के कार्य का विस्तार करेगी. सभी कॉलेज कैंपस, टेन प्लस टू स्कूलों तक अपना इकाई गठन किया जायेगा. बड़े पैमाने पर योजनाएं बनायी गयी. 21 जुलाई से सदस्यता अभियान का शुरुआत होगा. 10 हजार से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. विद्यार्थी युवाओं के बीच राष्ट्र प्रथम भाव को लेकर देशभर में कार्य कर रही है. इसको लेकर विद्यार्थी परिषद वैचारिक प्रबोधन संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को आगे लेकर आ रही है. लखीसराय में आंदोलनात्मक रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम विद्यार्थी युवाओं में राष्ट्र भावना प्रथम ऐसा भाव उत्पन्न करते हुए सेवा और पर्यावरण क्षेत्र में काम करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. जैसे विषय पर बड़े पैमाने पर कार्य करने की योजना बनी है. मौके पर जिला प्रमुख प्रो अमित कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार, शिवांश, विश्वजीत कुमार,साहिल कुमार, धर्मपाल, लव राज, साहिल प्रकाश, अंकित राज, सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel