लखीसराय. जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 35 लाख रुपये ठगी के आरोपी दालपट्टी वार्ड नंबर 27 निवासी अरुण साव को कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं केस के आईओ सह एसआई दिलीप कुमार चौधरी ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है. एसआई दिलीप कुमार चौधरी ने बताया 16 मार्च 2025 को हनुमान नगर के राहुल देवराज से 35 लाख रुपये लेकर जमीन देने के लिए अरुण साव एवं रानी देवी के द्वारा एग्रीमेंट किया गया था. बाद में जमीन रजिष्ट्री करने से आनाकानी करने लगा और रुपये भी नहीं लौटाया. जिसके बाद अरुण साव के खिलाफ राहुल देव ने कवैया थाना में मामला दर्ज कराया. जिसको लेकर अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है