सूर्यगढ़ा.
स्थानीय पुलिस ने बुधवार की शाम सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव से मारपीट व आर्म्स एक्ट के एक मामले में दरोगा यादव के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस के मुताबिक सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 175/25 मामले में सोनू कुमार नामजद अभियुक्त है. एएसआइ मणिकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है. निस्ता गांव के रहने वाले मुकेश यादव ने मारपीट व आर्म्स एक्ट मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है