सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में मानुचक गांव में एनएच 80 पर मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में जगदीशपुर गांव के रहने वाले रामाशीष सिंह के पुत्र देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ लाभो सिंह को गिरफ्तार किया. सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि देवेंद्र कुमार सिंह के खिलाप ऊ सूर्यगढ़ा थाना में कांड अंकित है. 17 अप्रैल 2025 को मामला दर्ज कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है