सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में सोमवार की पूर्वाह्न सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस ने खर्रा गांव के समीप दियारा से मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में खर्रा गांव के रहने वाले स्व. सौदी यादव के पुत्र माहो यादव उर्फ महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 309/19 के तहत मारपीट एवं आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में आरोपी माहो यादव पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था. जिसे सोमवार की पूर्वाह्न गुप्त सूचना के आधार पर खर्रा गांव के समीप दियारा से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल पर उक्त मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई रामबाबू राय भी सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है