लखीसराय. पुलिस लाइन स्थित सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की गयी. जिसमें मुख्य रूप से डीजीपी के निर्देश के आलोक एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की जांच कर उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के चार लोगों को अपराध से संपत्ति अर्जित करने को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है. जिनकी संपत्ति बीएनएस की धारा 107 के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसपी ने बताया कि अभी तक जिले के ऐसे 17 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है तथा जिले के सभी थानाध्यक्षों को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. इसक साथ ही एसपी ने बताया कि बैठक के दौरान लंबित मामलों के निष्पादन सहित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पुलिस की नियमित गश्ती, महत्वपूर्ण कांडों का चयन कर स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया. वहीं वारंट कुर्की जब्ती के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में आने वाले पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन के लिए स्कूलों व सामुदायिक भवनों का स्थल निरीक्षक कर वहां मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. जिससे समय रहते ऐसे स्थलों को व्यवस्थित कर सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके. क्राइम मीटिंग में साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है