बकरीद को लेकर नगर थाना लखीसराय में हुई शांति समिति की बैठक
लखीसराय.
आगामी बकरीद पर्व को लेकर रविवार को लखीसराय नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई . मौके पर नगर परिषद लखीसराय के उप मुख्य पार्षद शिव शंकर राम, नगर थाना के एसआई कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, त्रिभुवन प्रसाद, मो. तैयब सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा सभी से अपील की गयी कि बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनायें. थानाध्यक्ष ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने यह भी बताया कि शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कुछ संवेदनशील स्थलों की चिह्नित की गयी है, जहां पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही उन्होंने कुर्बानी को धार्मिक मर्यादा और संवेदनशीलता के अनुरूप पर्दे में करने तथा अवशेषों को उचित तरीके से जमीन में दफनाने की अपील की. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है