बड़हिया.
नगर पंचायत अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. वार्ड संख्या 17 के निवासी उपेंद्र कुमार मंडल ने डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्य में अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगाया है. उपेंद्र मंडल ने कहा कि उन्होंने दिनांक चार जुलाई को अपनी पत्नी रुना देवी व पुत्री लुसी कुमारी के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवश्यक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को समय रहते सौंप दिया था, लेकिन आज तक उन नामों की प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं की गयी है. जब उपेंद्र मंडल ने बीएलओ से जानकारी ली तो उन्हें बताया कि फॉर्म नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर दिया गया और वहीं से ऑनलाइन प्रक्रिया की जाती है. जब उन्होंने नगर पंचायत के सिटी मैनेजर से संपर्क किया, तो यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया गया कि सर्वर समस्या के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो पा रहे है. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत द्वारा मनोनीत सफाई कर्मियों के माध्यम से मतदाता फार्मों का घर-घर जाकर संग्रह कराया जा रहा है और फॉर्म देने वाले नागरिकों को कोई भी रसीद नहीं दी जा रही है. इससे यह आशंका प्रबल हो रही है कि कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल ही नहीं हो पायेंगे. उपेंद्र मंडल ने डीएम से आग्रह किया है कि बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक जितने मतदाता फॉर्म जमा हुए हैं, उनमें से कितनों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गयी है, इसकी जांच करायी जाय. साथ ही जिन कर्मियों ने लापरवाही की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है