रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुणसागर गांव में रविवार की रात्रि लखन शर्मा के पुत्र संजय कुमार के घर के बाहर लगा ऑल्टो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 0 एम 3412 है. संजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन गाड़ी यहीं घर के बाहर लगा रहता था लेकिन जब सुबह हुआ तो गाड़ी नहीं था. अपने स्तर से पता किये लेकिन कहीं कुछ नहीं हो पाया. वहीं तेतरहाट थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार दो जुलाई को भी तेतरहाट बाजार से सागर कुमार की बाइक चोरी कर ली गयी. 18 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. तेतरहाट थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गाड़ी चोरी का आवेदन मिला है. पुलिस पड़ताल में जुटी है. जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा से पता किया जा रहा है. जल्द ही चोरी की गयी कार को बरामद कर लिया जाएगा. —————— वारंटी गिरफ्तार रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव में रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार प्रयाग महतो के पुत्र सुरेश महतो को एसआई महेश कुमार द्वारा किया गया. जिसे सोमवार को मेडिकल जांच कराकर कर जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है