24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम विकास शिविर: डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का समापन

सिंघौल गांव महादलित टोला में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के समापन के साथ पिछले 14 अप्रैल से लखीसराय जिला में डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चल रहे विशेष विकास शिविर का समापन हुआ.

प्रखंड के सिंघौल गांव में लगाया गया शिविर

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र हुए शामिल

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सिंघौल गांव महादलित टोला में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के समापन के साथ पिछले 14 अप्रैल से लखीसराय जिला में डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चल रहे विशेष विकास शिविर का समापन हुआ. समापन शिविर में बुधवार की पूर्वाह्न 11 बजे डीएम मिथिलेश मिश्र कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए. यहां डीएम द्वारा महादलित टोला के जरूरतमंदों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि योजनाओं से अच्छादित किया गया. लगभग एक दर्जन जरूरतमंदों को डीएम के हाथों योजनाओं का लाभ मिला. मौके पर डीएम ने डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर को सफल बताते हुए कहा कि इससे अनुसूचित जाति जनजाति के सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में कुल 138 स्थलों पर विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ. इससे 230 अनुसूचित जाति जनजाति टोला के लोगों को सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छोटा महादलित टोला को बड़े महादलित टोला से टैग करवा कर शिविर आयोजित किया गया. बीडीओ ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में आयोजित शिविर में कुल 17000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें अब तक 7000 से अधिक आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है, सिर्फ आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया की जा रही है. मौके पर डीएम के अलावा एसडीओ प्रभाकर कुमार श्रम अधीक्षक संजय कुमार, सीओ स्वतंत्र कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी, बीएओ अजीत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मोहम्मद शहनेवाजुल हक सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

————————————————

मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 एवं 10 में बाढ़ पीड़ितों के लिए जीवन सूची का अपडेशन शिविर का आयोजन सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत में जीवन सूची का अपडेशन का कार्य किया जा रहा है. सीओ परवीन अनुरंजन ने बताया कि बुधवार को पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 10 में शिविर लगाकर जीवन सूची का अपडेशन का कार्य किया गया. सीओ ने बताया की अक्सर किसी प्रकार की त्रुटि के कारण कई बाढ़ पीड़ितों को सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ता है. ऐसे में जीआर अपडेशन कर त्रुटि में सुधार किया जा रहा है ताकि सभी बाढ़ पीड़ितों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. इसमें बाढ़ पीड़ितों की बैंक खाता का केवाईसी, डीबीटी में किसी तरह की गड़बड़ी, मिसमैच आदि की समस्या को दूर किया गया. इसके पहले मंगलवार को मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं 12 में शिविर का आयोजन हुआ.

——————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel