24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना

किऊल स्टेशन से शुक्रवार को गोमतीनगर-लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखीसराय

. किऊल स्टेशन से शुक्रवार को गोमतीनगर-लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:39 बजे भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन संख्या 03435 भागलपुर से चलकर दोपहर 2:50 बजे किऊल स्टेशन पहुंची, जहां से 2:55 बजे इसे आगे रवाना किया गया. इस ट्रेन में पायलट अनूप देव, सहायक पायलट सुधांशु कुमार और ट्रेन मैनेजर बीके चौधरी मौजूद थे. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13435/13436 अब नियमित रूप से हर गुरुवार को मालदा से और प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से चलेगी. मालदा से गोमतीनगर की दूरी 941 किलोमीटर है. जिसे ट्रेन 22 घंटे में तय करेगी, इस साप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से लखीसराय, जमुई और आसपास के जिलों की यात्रियों को लखनऊ तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा. यह ट्रेन गया रूट होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी. इस ट्रेन में 11 बोगी जनरल, आठ शयनयान कोच, दो एसएलआर एवं एक भोजनयान बोगी सहित कुल 22 बोगी है. इस नयी शुरुआत से स्थानीय लोगों में हर्ष है और इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. स्थानीय निवासी नवल कुमार, सुरेश सिंह, रामेश्वर यादव, बबलू कुमार ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. मंच का संचालन रेलवे वाणिज्य विभाग के प्रधान लिपिक राकेश कुमार कर रहे थे, जबकि मंच की अध्यक्षता वरीय अभियंता राजीव कुमार सिंह ने की. मौके पर एसएम विकास चौरसिया, पी. सुबंधु कुमार समेत दिनेश राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर अभयपुर स्टेशन पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

पीरीबाजार.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अभयपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं ट्रेन के परिचालन को लेकर शुक्रवार को अभयपुर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत स्वागत गान से किया गया. साथ ही रेलवे के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार के द्वारा पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के साथ साथ घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, लोसघानी मुखिया आशीष कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष सह स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य मुरारी कुमार, लोसघानी सरपंच संजीव नेता अशोक मंडल को बुके वेट कर सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय अभयपुर की छात्रा स्वीकृति कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने ‘कहा गयीं लड़कईया तनी हमके बता दा’ लोकगीत पर प्रस्तुति कर सभी अतिथियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. वहीं संत जोसेफ स्कूल बसौनी की छात्रा के द्वारा कार्यक्रम की बेहतर प्रस्तुति की गयी. जिसके लिए सभी को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 200 लोगों को ट्रेन में सवार कराकर पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार द्वारा झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सुचित कुमार, मालदा के सीनियर डीईएन राजेश कुमार, एईएन समर्थ कुमार, अभयपुर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सतीशचंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel