18 जुलाई को अभयपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन के स्वागत के लिए रखा गया कार्यक्रम
पीरीबाजार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का अनुपम उपहार दिया है. इस ट्रेन का परिचालन 18 जुलाई से होगा. यह ट्रेन का परिचालन मालदा से गोमतीनगर तक होगा. इसके परिचालन से भागलपुर, मुंगेर, अभयपुर, नवादा, गया जी के लोगों को काफी सहूलियत होगी. अभयपुर से अयोध्या के बीच यह बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित आरामदायक ट्रेन होगा. इस ट्रेन के शुभारंभ होने के उपलक्ष्य में रेलवे के द्वारा अभयपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. अभयपुर के कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे से होगी. साथ ही ट्रेन के आने का 12 बजकर 47 मिनट बताया गया है. इस संबंध में पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह पहल सराहनीय है. साथ ही लोगों से 18 जुलाई को अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है. इस नेक कार्य के पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार, शिवशंकर सिंह, घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, अमित कुमार, कसबा उपमुखिया स्वेता कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी