हलसी.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव में गुरुवार को करंट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका महिला की पहचान मोहद्दीनगर निवासी जगदीश महतो के 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी के रूप में है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुदामा देवी उनके खेत में कार्य कर रहे मजदूर को खाना लेकर बहियार गयी थी और बहियार में बोरिंग के ढक्कन पर खाना रख दिया. बोरिंग का ढक्कन प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में था, जब वृद्ध महिला खाना लाने गयी बोरिंग के ढक्कन के संपर्क में आयी तो करंट लग गयी, इससे वृद्ध महिला की मौत हो गयी. महिला को तीन बेटी और एक बेटा है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है