सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिंहचक गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक द्वारा रंगदारी नहीं देने पर हथियार से लैस कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट कर पांच हजार रुपये छीन लिया. घटना 23 मई 2025 की अपराह्न दो बजे की है. मामले को लेकर लक्ष्मीपुर निवासी अरुण मंडल के पुत्र ट्रैक्टर चालक सुमित कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 158/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले प्रकाश यादव उर्फ मिलो यादव के पुत्र सुलेंद्र यादव उर्फ गोरेलाल को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्रैक्टर चालक सुमित कुमार अपने ट्रैक्टर लेकर जा रहा था तभी नवल तांती के बथान के पास पूर्व से घात लगाये सुलेंद्र यादव नशे की हालत में हाथ में पिस्तौल लिए गाड़ी के सामने आकर कहा ट्रैक्टर चलाओगे तो पांच हजार रुपये प्रति महीना रंगदारी देना पड़ेगा. जब चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाना चाहा तो आरोपी द्वारा ट्रैक्टर की चाबी निकालकर उसके साथ मारपीट की गयी. पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार किया जिससे ट्रैक्टर चालक का सिर फट गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सुलेंद्र ज्यादा पॉकेट से पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है