लखीसराय. जिले की स्थापना के 32वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मुख्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं को दो-दो के युगल में दस समूह विभक्त कर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक व भौगोलिक विषय पर मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा एवं संयुक्त सचिव हेमलता कुमारी झा की देखरेख में छात्रों से 10 राउंड जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गये, जिसका छात्र-छात्राओं ने बहुत ही बेबाकी से उत्तर दिये. अंतिम राउंड की समाप्ति के बाद अविनाश कुमार एवं अर्पित कुमार के ग्रुप ने प्रथम, चंदन कुमार एवं सुमित कुमार के ग्रुप ने द्वितीय तथा सुहानी कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, पुस्तिका व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस संबंध में मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि जिले की विविध जानकारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, ताकि छात्रों में आत्मबल का विकास हो. लखीसराय जिले से संबोधित विविध प्रकार की जानकारी पाकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है