21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दंपत्तियों के बीच संचार के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के समन्वयन से परिवार नियोजन के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

दो बच्चों के बीच अंतर, ला रहा है अंतरा कार्यक्रम

लखीसराय. दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए दंपत्तियों के बीच संचार के विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. पिछले कई वर्षों से जीविका से संबंद्ध सामुदायिक संगठनों में भी महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों के बारे में स्वास्थ्य एवं पोषण विधा के तहत कार्यरत मास्टर संसाधन सेवी एवं सामुदायिक पोषण संसाधन सेवी घर-घर जाकर जागरूक कर रही हैं, इसके व्यापक परिणाम भी मिले हैं . 11 जुलाई 2025 विश्व जनसंख्या दिवस से राज्य के 5 जिलों लखीसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, औरंगाबाद और शिवहर जिला में राज्य स्वास्थ्य समिति और बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के समन्वयन से परिवार नियोजन के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लखीसराय जिले सभी प्रखंड पिपरिया, हलसी, सूर्यगढ़ा, लखीसराय सदर, रामगढ़ा चौक, बड़हिया और चानन में स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में परिवार नियोजन समन्वयन कार्यक्रम जारी है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों विभाग आपस में सहयोग, संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए संकुलस्तरीय संघों में विशेष बैठक आयोजित करते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों एवं छोटा परिवार तथा दो बच्चों के बीच तीन साल के अंतर के फायदे बताये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब जीविका से संबंद्ध सभी संकुलस्तरीय संघों में अब अंतरा कार्यक्रम शुरू किया गया है. अंतरा कार्यक्रम के तहत दो बच्चों के बीच कम से कम 3 वर्ष का अंतर होने के लिए महिला को इंजेक्शन दिया जाता है, साथ ही उन्हें 3 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. अंतरा कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित प्रथम बच्चे की मां को इंजेक्शन लेने के लिए उत्प्रेरित करने वाली जीविका कैडर को भी सौ रुपये की प्रोत्साहन राशी दी जाती है. स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि अंतरा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए लखीसराय जिला में गठित कुल 17 संकुलस्तरीय संघों में क्रमशःदो-दो कैंप लगाकर लक्षित महिलाओं को इंजेक्शन और प्रोत्साहन राशी दी गयी है. लक्ष्य के अनुरूप 11 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक 469 महिलाओं ने अंतरा कार्यक्रम के तहत प्रेरित होकर इंजेक्शन लगवाया है. यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक चलेगा. एक हजार 54 महिलाओं को दो बच्चों के बीच तीन वर्ष के अंतर के लिए अंतरा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य है. दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए चलायी गयी, सबसे सुरक्षित अंतरा कार्यक्रम के प्रति ग्रामीण महिलाओं ने बिना किसी झिझक के रूचि दिखायी है. ग्रामीण महिलाएं अब छोटा परिवार और सुखी परिवार के मायने को समझने लगी हैं. समूह, ग्राम संगठन एवं संकुलस्तरीय संघ की बैठकों में इस पर चर्चा भी हो रही है ताकि जयादा से ज्यादा महिलाओं को अंतरा कार्यक्रम का लाभ मिल सके.

——————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel