24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में 16 मई को डेंगू दिवस मनाया गया

लखीसराय

. जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में 16 मई को डेंगू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लोगों के बीच डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया. जिसका उद्देश्य डेंगू की रोकथाम के उपायों को बढ़ावा देना है. डेंगू एक मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि गर्मी के बाद बारिश के मौसम में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी होने की संभावना होती है. इस कारण इस बीमारी से सचेत रहना है इसके लिए आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता लाने हेतु लोगों के बीच जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर डेंगू से बचाव एवं कारण के बारे में जानकारी सहित लिखे हुए पम्पलेट भी बांटा गया. ताकि लोग डेंगू के कारण एवं बचाव के बारे में भली-भांति समझ सकें. क्योंकि डेंगू से बचाव के लिए सही जानकारी है. जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ राकेश ने बताया कि इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस का थीम ही है ‘देखें ,साफ करें, ढकें: डेंगू को हराने के उपाय करें’. इस बात में ही डेंगू से बचाव एवं जागरूकता के सार छिपे हुए हैं. क्योंकि अगर हम किसी बीमारी के पनपने से पहले ही ध्यान रखेंगे तो बीमारी हमसे कोसों दूर होगी. इसलिए जिस ऐडीज नामक मच्छर के काटने से डेंगू बुखार होता है. वह मच्छर जमा पानी में ही पनपता है. जो ज़्यादातर दिन में ही काटता है. इस कारण घर के आसपास या अंदर जल जमाव या गंदगी को न फैलने दें एवं साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel