22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बी-फार्मा के विद्यार्थी व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए रवाना

विद्यार्थियों को शनिवार को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर के लिए कॉलेज के निदेशक श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखीसराय.

जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत केडी नगर मतासी स्थित बाबा राजा राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अध्ययनरत बी फार्मा 2021-25 बैच के विद्यार्थियों को शनिवार को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर के लिए कॉलेज के निदेशक श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर निदेशक ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पत्र भी प्रदान किया. साथ ही विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उच्च कोटि की व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें उच्च कोटि की गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेज की शैक्षणिक टीम दिन रात मेहनत कर रही है, ताकि वे हमारे कॉलेज का नाम रौशन कर सकें. इस सब में कॉलेज के निदेशक के अलावा शैक्षणिक प्रभारी फार्मेसी अमरजीत प्रजापति, विभागाध्यक्ष शिक्षक दीपक कुमार पासवान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान है. मौके पर निदेशक के साथ उनके पुत्र शुभाजीत कुमार भी उपस्थित रहे.

बाबा राजाराम कॉलेज में नर्सिंग व फार्मेसी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जून को

लखीसराय.

जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत केडी नगर मतासी में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नर्सिंग एवं फार्मेसी कोर्स जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, बी फॉर्मा एवं डी फार्मा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 30 जून को आयोजित की जायेगी. संस्था के निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि 30 जून को प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से ली जायेगी. यह परीक्षा पूर्णत: वस्तुनिष्ठ है. परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर वर्ष के ट्यूशन फीस में 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है. निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि हर साल नामांकन लेने के लिए इच्छूक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, ताकि आसपास के गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके और विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel