23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विरासत क्विज: बालिका विद्यापीठ व लाल इंटरनेशनल स्कूल का रहा दबदबा

समाहरणालय स्थित खेल भवन में 15 मई को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘विरासत क्विज’ का परिणाम शनिवार को जारी किया गया

लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में 15 मई को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘विरासत क्विज’ का परिणाम शनिवार को जारी किया गया. जिसमें जूनियर ग्रुप कक्षा छठी से आठवीं में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय एवं सीनियर ग्रुप कक्षा नौ से बारह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ का दबदबा रहा. डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार विरासत क्विज में कक्षा छठी से आठवीं के समूह में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय के सुमित्र कुमार एवं विशाल कुमार ने प्रथम, हर्षवर्धन कुमार सिंह एवं कृष्णाजी के ग्रुप ने द्वितीय तथा इसी विद्यालय के विभान गौरव एवं विवेक गौरव के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा नौ से बारह के समूह में विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के अंकित कुमार एवं आदित्य राज ने प्रथम, इसी विद्यालय के हरिओम शर्मा एवं अमर कुमार ने द्वितीय तथा डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की लक्ष्मी कुमारी एवं सत्यम कुमारी और बालिका विद्यापीठ के राम अभिषेक एवं आयुष कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सभी सफल प्रतिभागियों को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel