सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर किरणपुर ढाला के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने कार में टक्कर मार दिया. घटना बुधवार पर अपराह्न एक बजे की है. हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर ले जाया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक पर सवार लोग मुंगेर से आ रहे थे. किरणपुर ढाला के समीप बाइक चालक ही असंतुलित होकर कार के पीछे के भाग में टकरा गया. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस द्वारा जख्मी बाइक सवार का इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है