लखीसराय. भाजपा के लखीसराय विधानसभा प्रधान कार्यालय में पार्टी की जिला इकाई के दोनों विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा का विस स्तरीय बूथ सशक्तिकरण को लेकर के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों विधानसभा में प्रत्येक बूथ से चयनित नाम को लेकर के लाभार्थियों के बीच संपर्क कर एक-एक मतदाता के मिजाज को अभी से समझना और सशक्तिकरण के माध्यम से बताये गये फार्मूले पर जनता के बीच जाने और एक-एक बूथ को जीतने का मूलमंत्र दिया गया. सशक्तिकरण के कार्यशाला में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रदेश के महामंत्री लाजवंती झा ने बूथ सशक्तिकरण के माध्यम से जीत की गारंटी पर विशेष मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के समक्ष ढाढ़ी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद राम, राष्ट्रीय सचिव राधे राम, संगठन सचिव नंदन राम, प्रदेश अध्यक्ष मनोज राम, देवन राम सहित दर्जनभर से अधिक ढाढ़ी समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही लखीसराय रविदास महासंघ के महामंत्री अशोक दास, नगर के अध्यक्ष गीता देवी, पंचायत अध्यक्ष रजनीश दास, रविदास महासंघ के सदस्य पवन दास, शंकर दास अपने समर्थकों के साथ भाजपा का विधिवत सदस्यता ग्रहण किया. यह सभी भाजपा के क्रियाकलाप को देखकर के विचारधारा को देखकर भाजपा में शामिल हुए हैं. कार्यशाला में लखीसराय जिला के प्रभारी संजय कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया के संयोजक धर्मजय सिंह एवं तकनीकी सहयोगी के रूप में अनिकेत गुप्ता का विशेष फोकस बूथ पर बारीकी से कार्य योजना बनाकर काम करने का पर दिया गया. इसमें वैसे बूथ चिन्हित किये गये हैं जिस पर एनडीए कभी बढ़त नहीं पायी है. वैसे बूथ पर विशेष योजना बनाकर पार्टी काम कर रही है. कार्यशाला में उपस्थित लगभग चार सौ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने एक साथ संकल्प लिया कि 2010 के ऐतिहासिक जीत को हम दोहरायेंगे और फिर से लखीसराय में कमल खिलायेंगे. 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, महामंत्री सनोज साह, प्रमोद कुशवाहा, अमरजीत प्रजापति, उपाध्यक्ष गौतम मंडल, नवीन सिंह, हिमांशु कुमार, संजय कुमार सिंह, उषा देवी, हिमांशु पटेल, विपिन गुप्ता, आशा पासवान, रूबी दास एवं गुजरात से आये हुए प्रवासी महिला की टोली उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है