सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार की शाम बूथ सशक्तिकरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान सत्यापन व इनकी सफलता पर चर्चा की गयी. जिसमें भाजपा के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अमन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दल कार्य कर रहें हैं. इसी क्रम में आज सूर्यगढ़ा नगर परिषद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी है. जिसमे कार्यकर्ताओं को बूथ सत्यापन एवं सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को कहा गया. कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे और जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है