चानन.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मननपुर बाजार स्थित भाजपा कार्यालय से शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल के नेतृत्व में तिरंगायात्रा निकाली गयी. तिरंगायात्रा ने पूरे मननपुर बाजार भ्रमण किया. मौके पर गांधी चौक के पास प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान पर देश को गर्व है. जिसने पहलगामा हमले का ऐसा बदला लिया कि पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर बंद हुआ नहीं, बल्कि स्थगित है. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हरकत की तो इस बार हमारे जवान ऐसा तोड़ेंगे कि जन्मों जन्म तक याद करेगा. उन्होंने कहा कि यहां का नेतृत्व करने वाला कोई और नहीं नरेंद्र मोदी है. वह जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं. इस अवसर पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, रामविलास राय, अर्जुन सिंह, शशि सिंह, राजपति महतो, नवल किशोर महतो, उदय मंडल, प्रमोद मंडल, सोनू सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है