22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी एक जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी

लखीसराय.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी एक जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसको लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंत्रणा कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि 25 जून से 26 जुलाई तक पूर्व से भरे हुए प्रत्येक निर्वाचन प्रपत्रों को मुद्रण कराकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कर जांच करना है. साथ ही बीएलओ ऐप पर लोड भी करना है. एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. प्राप्त दावा आपत्ति की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक तय किया गया. जिसका निष्पादन 25 सितंबर को किया जायेगा, वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. इस विशेष अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं का गृहवार गणना की जायेगी. प्रत्येक मतदाता के एन्यूमरेशन फॉर्म एवं डिक्लेरेशन फॉर्म का दो-दो प्रतियां निःशुल्क प्रदान की जायेगी. यह फॉर्म वेबसाइट पर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. सत्यापन के बाद बीएलओ मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त कर उसकी एक हस्ताक्षरित प्रति मतदाताओं को देंगे. मतदाताओं का वर्गीकरण किया गया है. जिसके अनुसार जिनका नाम एक जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम सूची में है. उन्हें उस सूची का छाया प्रति के साथ एनेक्सचर सी देना होगा. जिनका जन्म एक जनवरी 1987 के पूर्व है एवं नाम 2003 की सूची में नहीं है. उन्हें स्वहस्ताक्षरित पहचान दस्तावेज देना होगा. जिसका जन्म एक जुलाई से दो दिसंबर के बीच हुआ उन्हें स्वयं के साथ एवं माता पिता में से एक का दस्तावेज देना होगा. डीएम ने कहा कि 21 दिसंबर 2004 के बाद जिनका जन्म हुआ हो उन्हें अपना दस्तावेज के साथ माता पिता का दस्तावेज देना होगा. राजनीतिक दल द्वारा बूथ लेवल एजेंट की भूमिका भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण है. बीएलओ का प्रारूप प्रकाशन से पूर्व प्रत्येक बीएलए अधिकतम 50 एवं प्रारूप प्रकाशन के पश्चात अधिकतम 10 फॉर्म प्रतिदिन उपलब्ध करा सकते हैं. बीएलए को प्रत्येक आवेदन के साथ सत्यापन देना होगा कि संबंधित मतदाता की जानकारी सत्य है. राजद का 482, जदयू के 585, बीजेपी 721, कांग्रेस के 411 एवं लोजपा के 41 बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध है. बीएलए-वन का प्रशिक्षण 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को आईआईएम दिल्ली में आयोजित किया गया था. अब भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीएलए- टू को नियुक्ति के लिए फोटो मोबाइल नंबर सहित नवीन प्रपत्र में जानकारी प्राप्त की जानी है. संबंधित सभी दलों से अनुरोध किया गया है कि मतदान केंद्रवार बीएलए की सूची निर्धारित प्रपत्र में यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel