हलसी.
थाना क्षेत्र में अंतर्गत कोली गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला कोली निवासी धर्मेंद्र मिस्त्री की पत्नी इंदु देवी बतायी जा रही है. घायल इंदु देवी ने बताया कि उसके पति चेन्नई में किसी कंपनी में मजदूरी करते हैं. शुक्रवार को उनके देवर राकेश कुमार के साथ किसी कारणवश अनबन हुई. जिसको लेकर राकेश कुमार द्वारा मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान उनके सिर पर ईंट से वार कर दिया गया. जिससे उनका सिर फट गया. ग्रामीणों के मौजूद होने के कारण इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामला को जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है