सूर्यगढ़ा.
पिपरिया थाना क्षेत्र के मुरवरिया गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एक पक्ष के पवन यादव एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार को तथा दूसरे पक्ष के अकलेश्वर यादव एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पवन यादव एवं अकलेश्वर यादव सहोदर भाई है. मामले को लेकर प्रथम पक्ष के अकलेश्वर यादव के द्वारा पिपरिया थाना में कांड संख्या 44/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उसके पुत्र सौरभ कुमार सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के शिकायतकर्ता पवन यादव के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें अकलेश्वर यादव एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार सहित चार लोग नामजद हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष द्वारा अपनी जमीन पर अवैध शराब रखने से मना किया गया. इसे लेकर मारपीट हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है